खतौली – खतौली थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा के जंगल में रेलवे लाईन के निकट स्थित नाली में एक युवक का शव पड़ा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने पर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक युवक के विरुद्ध मेरठ व मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रात गांव शेखपुरा के जंगल में रेलवे लाईन के पास स्थित नाली में एक युवक का शव पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल उमेश रोरिया ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
मृतक युवक की शिनाख्त सागर अहलावत पुत्र मनोज निवासी मनोहर कॉलोनी थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप में होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सीओ रामाशीष यादव ने बताया कि मृतक युवक सागर का सिर में चोट लगा हुआ शव नाले में पड़ा मिला है। मृतक सागर बीते कई महीनों से गांव शेखपुरा निवासी एक किन्नर के मकान में किराए पर रह रहा था।
अपराधिक प्रवृति के सागर के विरुद्ध जनपद मेरठ के थाना बहसूमा, थाना सिविल लाइंस, थाना इंचौली, थाना मंसूरपुर में आर्म्स एक्ट, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी करने के अलावा उप्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ रामाशीष यादव ने कहा कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।