मेरठ। मेरठ में खरखौदा के जनता इंटर कॉलेज के पीछे जमीन पर युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सल्फास के खाली पैकेट, मोबाइल, बाइक, पानी की बोतल व इत्यादि समान भी पड़ा था।
मृतक की शिनाख्त परतापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला पातु निवासी तरुण गुर्जर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस माले की जांच कर रही है।