मेरठ। दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोरों पर है। आज एनडीए के स्टार प्रचारक जयंत चौधरी बागपत में रोड शो करने पहुंच रहे हैं। उनका रोड शो आज दाहा से शुरू होगा जो 16 गांवों से गुजरता हुआ ढिकौली तक जाएगा।
[irp cats=”24”]
बता दें कि उनका रोड शो ढिकौली तक कई बार स्थगित हो चुका है, लेकिन आज जयंत चौधरी ढिकौली तक जाएंगे। वहीं रोड शो को लेकर सुबह से ही दाहा में रालोद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।