सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा गंगोह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप ईख के खेत में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजात शिशु का शव कुत्तों के द्वारा नोचा जा रहा था। इसी दौरान कुछ राहगीरों की नजर जब कुत्तों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने बड़ी मुश्किल कुत्तों को भगाया। नवजात शिशु का शव देखते ही उन्होंने गंगोह पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हैं। नवजात शिशु के शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव आज कल में ही खेत में फेंका गया हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।