Thursday, May 9, 2024

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 342 अंक तक उछला

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है। बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार को बिकवाली का मामूली झटका भी लगा। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने दोबारा तेज खरीदारी करके शेयर बाजार को ऊंचाई पर पहुंचा दिया। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत और निफ्टी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और यूपीएल के शेयर 3.17 प्रतिशत से लेकर 2.50 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.46 प्रतिशत को लेकर 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,977 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,492 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 485 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 189.17 अंक की मजबूती के साथ 61,301.61 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में ही बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से ये सूचकांक गिरकर 61,255 अंक तक पहुंच गया। लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए और उन्होंने तेजी से खरीदारी शुरु कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी अपनी चाल तेज कर दी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 342.56 अंक की मजबूती के साथ 61,455 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 59.80 अंक की बढ़त के साथ 18,124.80 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में हुई शुरुआती बिकवाली की वजह से ये सूचकांक गिरकर 18,101.75 अंक तक पहुंचा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इस सूचकांक में भी तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 99.65 अंक की तेजी के साथ 18,164.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के सात कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 85.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,198.24 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 41.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,106.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले कल यानी सोमवार को महाराष्ट्र दिवस की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी थी। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 61,112.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,065 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय