मेरठ। जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी अतुल सक्सेना ने बताया कि सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण हेतु संवेदीकरण कार्यशाला (Sensitization Workshop) का आयोजन सेल्वा कुमारी जे० मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ की अध्यक्षता में 26 जुलाई 2023 को सायं 4:00 बजे आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सभागार में किया जा रहा है।
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों तथा भारत सरकार के कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा देश भर में विभिन्न विषयों पर सामाजार्थिक सर्वेक्षण, औद्योगिक सर्वेक्षण, आदि सर्वेक्षण कराये जा रहे हैं। प्राथमिक स्तर आंकड़ों के संग्रहण हेतु समग्र को विषय की अज्ञानता एवं वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए सही / शुद्ध एवं पूर्ण रूपेण आंकड़े उपलब्ध न कराए जाने के कारण संग्रहित आंकड़ों के विश्लेषण एवं निष्कर्ष में त्रुटियां होना स्वाभाविक है।
राज्य स्तर पर नियोजन विभाग के अन्तर्गत अर्थ एवं संख्या प्रभाग द्वारा (जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय जनपद स्तरीय कार्यालय) विभिन्न प्रकार के आंकड़ों का संग्रहण कराया जाता है जिसमें औद्योगिक सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतीक सर्वेक्षण, उपभोक्ता एवं थोक भाव संग्रहण, राज्य – व्यय अनुमान, ग्रामवार आधारभूत आंकड़े आदि के विषय में विभिन्न सेक्टरों एवं विभागों से आंकड़ों का संग्रहण, संकलन एवं प्रस्तुतीकरण कर शासन को प्रेषित किया जाता है। ऐसे सभी आंकड़ों के संकलन एवं विश्लेषण के पश्चात ही प्रदेश एवं राष्ट्र की अर्थव्यवस्था की गति का आंकलन किया जाता है।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में सही / शुद्ध एवं पूर्ण आंकड़ों का संकलन किया जाना
है।