मथुरा। डकैती की योजना बना रहे सात अंतर्राज्यीय बदमाशों के साथ गोवर्धन थाना पुलिस और स्वाट व सर्विलांस टीम की मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए तथा अन्य चार को पुलिस ने एसएसपी के समक्ष पेश किया है। फिलहाल घायल बदमाशों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस आशय की जानकारी गुरुवार दोपहर एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिषेन ने दी है।
उन्होंने बताया कि गोवर्धन पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचनानुसार गोवर्धन स्थित कृष्ण सुदामा गौशाला के समीप आधा दर्जन से अधिक बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे राजेश्वर राय निवासी गांव पिपरया थाना पलनवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार, सुनील राय निवासी आनंद सागर थाना भिलाई जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार, मोहन नट निवासी ग्राम पुखरिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, लोरी महतो निवासी ग्राम पुरंदरा थाना भेलवा जिला पूर्वी चंपारण बिहार, सुनील राय निवासी ग्राम आनंद सागर पिपरया थाना भिलाई जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार, रमेश यादव निवासी ग्राम लौकरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार, अजय पासवान निवासी ग्राम रसूलपुर इंद्रा नगर थाना रामगढ़ जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। इनमें से राजेश्वर राय, सुनील राय, मोहन नट के पैर में गोली लगने से घायल हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। शातिरों के पास से तीन तमंचा 315 बोर, पांच जिन्दा व तीन खोखा कारतूस 315 बोर, एक इनोवा गाड़ी बिना नंबर, डकैती में प्रयोग करने हेतु अन्य सामान बरामद हुआ है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।