Tuesday, December 24, 2024

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में 7 की मौत, सिपाही पति – पत्नी भी हुए शिकार, मचा हडंकप

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में 7 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

हाईवे पर पहला सड़क हादसा देर रात्रि करीब एक बजे हुआ, जिसमें शेरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर निवासी सौरभ पाल पुत्र नरेंद्र सिंह अपने दो दोस्तों दक्ष सैनी पुत्र चरण सिंह निवासी गांव अलमासपुर, मुजफ्फरनगर तथा अर्पण पुत्र पवन निवासी अलमासपुर मुजफ्फरनगर के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से खतौली जा रहे थे, जब यह थाना क्षेत्र के हाईवे पर सरशादी लाल डिस्टलरी के सामने पहुंचे, तो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से इनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने सौरभ पाल तथा दक्ष को मृत घोषित कर दिया। बाद में उपचार के दौरान अर्पण की भी मौत हो गई।

नेशनल हाईवे पर आज सुबह अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ति की जलने से मौत हो गई। दोनों यूपी पुलिस में सिपाही थे और मुरादाबाद जनपद में तैनात थे। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8.30  बजे थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत एनएच-58 पर बिलासपुर कट के पास एक ट्रक द्वारा मोटर साईकिल सवार पति-पत्नि को टक्कर मार दी गयी, जिसमें  मोटर साईकिल सवार ट्रक के नीचे फंस गये तथा ट्रक अनियन्त्रित होकर सड़़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक में शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। ट्रक में आग लग जाने के कारण ट्रक के नीचे फंसे पति-पत्नी की मृत्यु हो गयी। सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की सहायता आग बुझाकर ट्रक के नीचे फंसे शवों को निकाला गया है। मृतकों की पहचान सहारनपुर निवासी सुधीर कुमार तथा सोनिया के रूप में हुई है, जो पति-पत्नि हैं। मृतक सुधीर कुमार व सोनिया उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मुरादाबाद में नियुक्त थे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मृतक सुधीर कुमार व सोनिया उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही थे और मुरादाबाद जनपद में तैनात थे। सुधीर कुमार थाना कटघर व सोनिया नागफनी थाने में सिपाही के रूप में तैनात थे और अपने घर सरसावा से बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर मुरादाबाद जनपद में जा रहे थे। दोनों बाइक रोककर जौली रोड पर बिलासपुर कट पर बाइक रोककर फोन सुन रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खंबे से टकराकर खाई में गिर गया और उसमें आग लग गई। इसी कारण घायल अवस्था में ट्रक के नीचे फंसे सुधीर कुमार व सोनिया भी जल गये। लोगों ने उन्हें जलती हुई अवस्था में ट्रक के नीचे से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक के नीचे बुरी तरह जल गये और ट्रक का आगे का हिस्सा भी जलकर खाक हो गया।

जनपद में मंगलवार की सुबह एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी संदीप वर्मा अपने साथी ईश्वर दयाल के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर से मेरठ की ओर जा रहे थे, जब यह हाईवे पर जड़ौदा के समीप पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की भिडंत हो गई, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बेगराजपुर पुलिस चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बेगराजपुर मैडिकल में भर्ती कराया, जहां पर संदीप वर्मा व उसके साथी ईश्वर दयाल को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हादसों में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय