Monday, December 23, 2024

बागपत में मनी लॉड्रिंग और आतंकी गतिविधि में फंसाने की धमकी देने वाले को सात साल की सजा

बागपत। बड़ौत के भोपाल सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सक मोहम्मद रेहान को एयरपोर्ट पर पार्सल भेजकर मनी लॉड्रिंग और आतंकी गतिविधि में फंसाने की धमकी देकर 21 लाख की ठगी करने वाले दो दोस्तों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई। साथ ही 60-60 हजार रुपये अर्थदंड लगाया।

 

 

बड़ौत के बड़ौली रोड़ पर भोपाल सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सक मोहम्मद रेहान ने फरवरी 2019 को मुकदमा दर्ज कराया था। डाॅ. रेहान ने बताया कि चार फरवरी को उसके पास एक फोन आया, जिसने अपना नाम मार्क डेविड निवासी ईशथर डेनियन कंपनी यूएस आर्मी से होना बताते हुए उसका एक पार्सल एयरपोर्ट पर भेजने की जानकारी दी। बाद में मार्क डेविड ने पार्सल एयरपोर्ट पर पहुंचाने और उसे लेने के लिए खाते में 1.79 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। जिस पर उसने नजरअंदाज किया।

 

 

बार-बार फोन आने पर उसने 1.79 लाख रुपये की एनएफटी कराई। इसके बाद उसकी आईडी पर मेल भेजकर बैग में डॉलर भरे मिलने पर पार्सल एयरपोर्ट पर जमा होने की जानकारी दी। एयरपोर्ट से पार्सल छुड़ाने के बदले उससे 5.14 लाख रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर मनी लॉड्रिंग और आतंकी गतिविधि में फंसाने की धमकी भी दी गई। जिन्होंने उसे डराकर 21 लाख रुपये ऑनलाइन डलवा लिए। इसके बाद भी बीस लाख रुपये की मांग की गई।

 

 

चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बरेली निवासी अमर वाल्मीकि और राजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुकदमे की सुनवाई पूरी होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सिंह ने अमर और राजेंद्र पर दोष सिद्ध कर दिया। जिन्हें सात-सात साल की सजा सुनाई और 60-60 हजार रुपये अर्थदंड लगाया। जिसे अदा नहीं करने पर एक-एक माह की सजा बढ़ाई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय