नोएडा। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के आवास का घेराव किया। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने तेजपाल नागर के घर के बाहर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। वहीं किसानों में विधायक और भाजपा के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला है। मौके पर तेजपाल नागर के नहीं होने के कारण उनके बेटे दीपक नागर को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक पर आरोप
ग्रेटर नोएडा के किसानों ने दादरी के विधायक पर प्राधिकरण के साथ मिलीभगत करके किसानों की समस्याओं को समाधान नहीं करवाने का आरोप लगाया है। किसान सभा के संयोजक वीरसिंह नागर ने तेजपाल नागर पर आरोप लगाया कि हमारे दादरी विधायक जब से एमएलए बने हैं, तब से प्राधिकरण किसान विरोधी निर्णय ले रहा है। किसानों को अपमानित कर रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का शोषण कर रहे हैं और इस सब की जिम्मेदारी भाजपा विधायक और भाजपा सरकार की है।