मेरठ। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद मेरठ के अन्तर्गत हिण्डन को संरक्षण किये जाने हेतु जिलाधिकारी, मेरठ एवं मुख्य विकास अधिकारी ने इंटरनेश्नल डे ऑफ एक्शन फॉर रिवर्स के नाम से मुहिम शुरू की है। इसमें नदियों के लिये नदी प्रेमी एक हजार कदम चलेंगे। मेरठ में इस मुहिम की शुरूआत 14 मार्च को पूर्वी काली नदी से होगी। जनपद की सरधना नगर पालिका के अन्तर्गत गोबर की समस्या से यह नदी काफी दूषित हुई है, जिस हेतु एसटीपी लगाये जाने का प्रावधान करते हुए भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि जनपद गाजियाबाद में हिण्डन नदी का प्रवाह क्षेत्र 55 किमी है। इसमें 09 ड्रेन्स हैं, जिनमें 222 इन्डस्ट्रीयल यूनिटस का उत्प्रवाह जाता है। कुल 08 एस०टी०पी०, 480 एमएलडी के एवं 02 सीईटीपी, 7.8 एम0एल0डी के हैं। इस नदी पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं आवास विकास परिषद द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार विकास खण्ड लोनी, रजापुर एवं मुरादनगर की 18 ग्राम पंचायतें प्रवाह क्षेत्र में आती हैं।
इन सभी ड्रेन में बायोरेमिडिएशन का कार्य गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है, जिसमें बायोकल्चर एवं नैनो सिलिका के छिडकाव के द्वारा नालों में प्रवाहित हो रहे प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।हिण्डन विहार सिटी, फोरेस्ट तथा नन्दग्राम ड्रेन में उत्प्रवाहित होने वाले घरेलू सीवरेज को सीवर प्रणाली से आच्छादित करने एवं सीवरेज को एस०टी०पी० पर शोधित करने का कार्य अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया है। करहेड़ा एवं अर्थला ड्रेन को अमृत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत करहेड़ा सीवरेज से टैप करने हेतु डी०पी०आर० का अनुमोदन सक्षम स्तर से प्रदान किया जा चुका है।
शेष 4 नालों प्रताप विहार, राहुल विहार, डासना एवं कैला भटटा को टेप करने के सम्बन्ध में यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा अघोषित सीवरेज की रोकथाम हेतु प्री फिजिबिलीटी रिपोर्ट लागत 4407.76 लाख की तैयारी की गयी है तथा डी०पी०आर० हेतु रू0 50.00 लाख की घनराशि नगर निगम द्वारा यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई को उपलब्ध कराया जाना है।” गजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 4 नगर 56 एम0एल0डी0 क्षमता के सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का संचालन किया जा रहा है। इन सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में सीवेज को शोधित कर नाले/ हिण्डन नदी में शोधित जल प्रवाहित किया जाता है, जिससे हिण्डन नदी प्रदूषणमुक्त रहे।