Saturday, April 12, 2025

गाजियाबाद में इंटीरियर डिजाइनर हत्याकांड में शामिल सातवां आरोपी भी गिरफ्तार

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार हत्याकांड में फरार चल रहे सातवें आरोपी अक्षय को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अक्षय मूलरूप से बागपत का रहने वाला है। हाल में लोनी में रह रहा है।

 

 

पूछताछ में बताया है कि अंजली उसकी साली है। पति से अलग होने के बाद अंजलि को उसने औरा कायमेरा सोसायटी में एक फ्लैट लोन पर लेकर दिया था। इस फ्लैट को लेने के लिए छह लाख उसने और चार लाख अंजली ने दिए। बाकी का लोन था, जो अक्षय के खाते से जा रहा था। सोसायटी के एओए अध्यक्ष से कहकर उसने अंजली की नौकरी मेंटीनेंस विभाग में भी लगवाई। वहां पवन भी काम करता था। वहां उसकी भी दोस्ती पवन थी। कुछ दिन बाद पता चला कि अंजली व तरुण पंवार की दोस्ती हो गई। तरुण पंवार इंटीरियर डिजाइनर था।

 

 

फ्लैट पर तरुण पंवार का आना जाना लगा रहता है। पवन की भी अंजलि से नजदीकी थी, उक्त बात जब पवन ने मुझे बताई तो मैने व परिवार वालों ने अंजली को डांटा था, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पवन ने अपने गांव के वंश, अंकुर, जीते, दीपांशु व अमित के साथ मिलकर योजना बनाई और उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया अन्य आरोपियों को तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में कशिश ने भाषण प्रतियोगिता में मारी बाज़ी, कुमारी भारती रहीं दूसरे स्थान पर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय