Monday, December 23, 2024

शामली कैमिस्ट एसोसिएशन ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, लिए अहम निर्णय

शामली। शामली कैमिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर पालिका शामली में मुख्य कार्यकारिणी एवं समस्त कस्बा इकाई के पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त औषधि मंडल सहारनपुर दीपा लाल बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला में मौजूद रही।

 

सहायक आयुक्त औषधी मंडल सहारनपुर के जनपद में प्रथम आगमन पर कैमिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने उनका स्वागत किया। सहायक आयुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए सभी को शासन के वर्तमान कानूनों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दवा का व्यापार आम जनमानस से जुड़ा महत्वपूर्ण व्यापार है। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम नियमों का पूरी तरह से पालन करें और ऐसे वैध दवा व्यापारियों को विभाग का भी पूरा सहयोग मिलता रहेगा।

 

सहायक आयुक्त के जाने के बाद शामली कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि शामली जिले की औषधि निरीक्षक निधि पांडे द्वारा लाइसेंस धारक कैमिस्टों का उत्पीड़न किया जा रहा हैै। कार्यशाला में ड्रग्स इंस्पेक्टर का विरोध करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेकर पैदल मार्च, धरना प्रदर्शन, सांकेतिक व अनिश्चितकालीन हड़ताल और प्रशासन को प्रतिष्ठानों की चाबी सौंपने संबंधित रणनीति पर भी विचा विमर्श किया गया। यह भी तय हुआ कि सभी लोग हस्ताक्षर युक्त शिकायत आलाधिकारियों के माध्यम से शासन को भेजेंगे और शासन से औषधि निरीक्षक की जांच, स्थानांतरण और निलंबन की मांग की जाएगी।

 

बंद ना होने दें प्रतिष्ठानों के कैमरे

शामली कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला में जिला अध्यक्ष देवराज मलिक ने कहा कि सभी लोग सभ्यता और कानून के दायरे में रहते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर के निरीक्षण के दौरान अपने प्रतिष्ठानों के कैमरे खुले रखेंगे। अपना मोबाइल फोन औषधि निरीक्षक को नही देंगे और कोरे कागज पर भी हस्ताक्षर नही करते हुए निरीक्षण आख्या प्रति जरूर लेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में एनसीबी, दिल्ली क्राइम ब्रांच, हरियाणा पुलिस दवा का अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन जनपद स्तर पर जिम्मेदारी अधिकारी सिर्फ व्यक्तिगत फायदे के लिए ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही नही कर पा रहे हैं। इस दौरान आनंद प्रकाश संगल, मुकेश तेवतिया, मनीष गर्ग, सोमेश मित्तल, कुणाल कौशल, संजीव मलिक, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय