Tuesday, March 21, 2023

शामली डीएम ने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का किया निरीक्षण, कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

शामली। जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय  सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण विभाग एस०के० पांडेय,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश के साथ ही कलेक्ट्रेट के आवासीय तथा अनावासीय एवं विकास भवन का निकट भविष्य में पुनः विस्तृत निरीक्षण के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अगले क्रम में जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा सिटी में नगर पालिका परिषद शामली के पार्क, रेलपार में अटल पार्क व गांधी पार्क का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा गांधी पार्क में लाइट,ओपन जिम आदि सहित सभी पार्कों में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय अधिशासी अधिकारी शामली व सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, द्वारा थाना भवन में हुए प्राइवेट बस एक्सीडेंट की घटना को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना भवन पर जाकर घायलों का हालचाल लिया मौके पर जिलाधिकारी द्वारा घायलों को बेहतर चिकित्सा देने के निर्देश सीएमओ को दिए। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय