Wednesday, May 21, 2025

चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा अस्वीकार्य :- मण्डलायुक्त अटल कुमार राय 

सहारनपुर। मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी एवं बरसात के मौसम में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखें।

पाकिस्तानी पूर्व सांसद भारत में कुल्फी बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी, हिंदू परिवार की कहानी जानकर रो देंगे

उन्होंने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अपने आवास एवं कार्यालयों में अनावश्यक विद्युत व्यय न करते हुए समय से विद्युत बिलों का भुगतान किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। फसल अवशेष प्रबंधन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में थाने में मुंशी ने वकील से मांगे रुपये, बोला-ज़िले में कौन नहीं ले रहा, SSP से की शिकायत

उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल अवशेष के उचित प्रबंधन के भूमि को फायदे एवं इसका प्रयोग कर कृषकों को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जाए। उन्होंने कहा कि यह मण्डल कृषि प्रधान मण्डल है तथा यहां के किसान प्रगतिशील है।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जीरो पावर्टी वालों को सर्वे में शामिल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के दौरान सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाए। वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों में कितने पौधें जीवित है इसका सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी सत्र में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का अनुकूल समय है। प्रत्येक जनपद में रैण्डमली बडे पैच वाले 05 स्थानों पर सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गौवंश के संरक्षण हेतु समय से भूसा एकत्र कर भूसा बैंक की स्थापना की जाए।

उन्होंने समय-समय पर टीकाकरण के निर्देश दिए। इस हेतु ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों को लक्ष्य प्रदान किए जाएं तथा अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए। छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही पर समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में सत्यापन के कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। इस कार्य के लिए फैमिली आईडी के रिकार्ड का भी प्रयोग किया जाए।

मुजफ्फरनगर में सीडीओ को स्थापित सीटी स्कैन की समीक्षा करने के निर्देश दिए। तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को गोवंश सुपुर्दगी की रैण्डमली चैक कराने के निर्देश दिए।मण्डल के सभी जनपदों में रैंक सुधार हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष की समीक्षा करते हुए कहा कि नए वित्तीय वर्ष में पुराने वित्तीय वर्षों में प्राप्त की गई कमियों को दूर किया जाए तथा रैंक को बेहतर किया जाए। जनपद सहारनपुर में पर्यटन अधिकारी को मुख्यालय से समन्वय करने को कहा तथा संबंधित संस्था से भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करवाने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्ग अवशेष रोड कटिंग के कार्य मानसून सत्र से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत के लिए एक सिस्टम विकसित किया जाए। फैमिली आई डी बनाने के कार्य में तेजी हेतु मुख्य विकास अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य कर रहे जनपदों से सम्पर्क करें। पुराने शौचालयों का सर्वे यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा।

मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र एवं जिला पंचायत टाइड फण्ड की समीक्षा की जाए। सभी ग्राम पंचायतें साफ-सफाई रखें तथा नेपियर घास को लगाना सुनिश्चित करें। सभी ग्राम पंचायतों में एसटीपी लगाए जाएं। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय बद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से फीड बैक भी लिया जाए।

कर करेत्तर राजस्व टास्कफोर्स राजस्व कार्यों की समीक्षा, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जनपदों में राजस्व देयों की वसूली में तेजी लाई जाए। 05 साल से अधिक पुराने राजस्व वादों का एक माह में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पैमाईश के प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में दावे अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। सुनिश्चित किया जाए कि चारागाह की भूमि पर कहीं पर भी अवैध कब्जा न हो। कृषि विपणन में लक्ष्य पूर्ण न होने पर डीडी मंडी को संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर  सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहारनपुर रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुजफ्फरनगर  गजेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शामली संतोष कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त दुष्यंत कुमार सिंह, डीआईजी स्टाम्प एवं निबंधन अखिलेश दुबे, उप निदेशक पंचायत हरिकेश बहादुर, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय