नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक ईकोटेक-वन सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टॉफ पर दबाव बना रहा था। थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पायलट सरोज कुमार मल्लाह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। जांच के दौरान पता चला कि उसने जानबूझकर पुलिस को गुमराह करने के लिए यह मुकदमा दर्ज करवाया।
उसने अपनी मोटरसाइकिल को सोसाइटी के पीछे जंगल में छिपा दिया था, तथा वह इकोविलेज-वन सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने का दोषी मानते उन्हें धमकी दे रहा था। उन्होंने बताया कि प्रीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छुपाई गई उसकी मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।