मुज़फ्फरनगर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एसडीएम न्यायिक/जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन के निर्देशानुसार आज देवी उमरा कोर इंटर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
भाजपा सांसदों ने खुद बदल डाला अपने ‘आवास का पता’, तुगलक लेन की जगह लिखवा दिया स्वामी विवेकानंद मार्ग
इस शिविर में वन स्टॉप सेंटर की स्टाफ नर्स पल्लवी, सीएचएल से पारुल और किरण ने प्रतिभाग किया। स्टाफ नर्स पल्लवी ने मरीजों को औषधि वितरण के साथ-साथ महिलाओं व बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। वहीं, सीएचएल पारुल ने कल्याणकारी योजनाओं और विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान “स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” (हेल्थ एंड वेलनेस कैंप) भी आयोजित किया गया, जिसमें हाइजीन, पोषण और फिटनेस पर जागरूकता फैलाई गई। साथ ही, सशक्तिकरण चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महिलाओं और छात्राओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए निबंध लेखन, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।
देश दुनिया देख रही है उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य, याेगी ने 1000 युवाओं को किये ब्याज मुक्त ऋण वितरित
महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारी
इस अवसर पर महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें 181 – महिला हेल्पलाइन, 1090 – वीमेन पावर हेल्पलाइन, 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 – तत्काल सहायता, 102 व 108 – स्वास्थ्य सेवा, 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन