Tuesday, April 15, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों में महिलाओं की भूमिका को सराहने एवं इसे बेहतर बनाने के उनके अथक एवं निरंतर प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शहर में आयोजित कार्यक्रमों में मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया। महिला दिवस के मौके पर एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर और एनसीआरटीसी मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रमों में आयोजित गतिविधियों में महिलाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाया।

 

 

इस मौके पर नमो भारत ट्रेनों के महिला कोच को गुब्बारों से सजाया गया और ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले गए। इन गेम्स में जीतने वाली महिलाओं को एनसीआरटीसी की ओर से गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस पल को और भी यादगार और ख़ास बनाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को चॉकलेट्स भी दी गईं।

 

 

महिला यात्रियों ने एनसीआरटीसी द्वारा आयोजित इन गतिविधियों की सराहना की और उनके लिए इस दिन को और ख़ास बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों का परिचालन करने में अहम भूमिका निभा रहीं महिला कर्मियों ने साहिबाबाद स्टेशन पर स्थित क्रू कंट्रोल सेंटर में केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता गाज़ियाबाद की मशहूर एथलीट डॉ. ऋचा सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रही कॉलेज छात्राओं और शिक्षिकाओं से अपने अनुभव, खेल जगत में अपनी यात्रा तथा अपने अकादमिक उपलब्धियाँ साझा की। छात्राओं एवं उनकी शिक्षिकाओं ने उनसे मानसिक तनाव, फियर ऑफ फेलियर, बेहतर हेल्थ और अन्य जिज्ञासाओं से जुड़े कई सवाल किए और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली। इसके साथ ही छात्राओं ने डॉ सूद के साथ नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद भी लिया।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों और भाजपा के बीच गठजोड़ का 'आप' ने लगाया आरोप

 

 

एनसीआरटीसी मुख्यालय गति-शक्ति भवन, आईएनए, दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने महिला कर्मियों से मुलाक़ात की और उनके सहयोग की प्रशंसा की।
हम न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बल्कि हर दिन उनके योगदान एवं परिश्रम के लिए उनका धन्यवाद एवं सम्मान करते हैं। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की मौजूदगी में जेंडर इक्वालिटी पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और मास्टर शेफ ऑफ एनसीआरटीसी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिलाओं को गिफ्ट्स देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय