शामली। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल को लेकर प्रदेश हाई अलर्ट पर है। जहा शामली पुलिस भी अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकल गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे और जनता को सुरक्षा का एहसास कराया।
मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले
आपको बता दें कि संभल में सुबह जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए भी बवाल को लेकर प्रदेश हाई अलर्ट पर है। जिसे देखते हुए शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन अनुसार शहर कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ शहर में एक पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी
पुलिस का फ्लैग मार्च शहर कोतवाली से शुरू होते हुए हनुमान रोड, वी. वी.इंटर कॉलेज रोड, आजाद चौक, कलंदर शाह, नया बाजार, बड़ा बाजार, विक्की मोड होते हुए कोतवाली शामली आकर समाप्त हुआ। पैदल प्लेन मार्च शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने को किया गया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है।