मेरठ। नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। नायब शहर काजी ने बताया कि मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से ईश्वर और अल्लाह का गुणगान किया जाता है।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने को लेकर शहरकाजी ने जताई नाराजगी इससे किसी को परेशान नहीं किया जाता है। इस पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए। नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन सोमवार एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी तरफ से कुछ दिन पहले मीटिंग कर धर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस एसएसपी के आदेश की अवहेलना कर रही है। राजनीति के तहत मुस्लिम इलाकों में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाए जा रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है।