Thursday, November 21, 2024

गाजियाबाद में कांग्रेस को झटका, कांग्रेस के पार्षद रह चुके जाकिर अली समेत कई नेताओं ने थामा आप का दामन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दी है, लेकिन इस कड़ी में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने जिला गाजियाबाद की कांग्रेस की टीम से कांग्रेस के पार्षद रह चुके जाकिर अली सैफी को अपनी पार्टी में शामिल कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। लगातार कांग्रेस से उसके नेता काग्रेस का दामन छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में ठोकी ताल

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से वार्ता की और बताया कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी इस बार पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को विजय के मंत्र दिए जाएंगे। इस विजय के मंत्र में जनता का साथ पाने के लिए उनका स्लोगन होगा हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ ऐसे स्लोगन के साथ आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार जनता के बीच जाकर वोट मांगेगा। इसके साथ ही शहर की साफ सफाई की उचित व्यवस्था की बात जनता को बताई जाएगी। जाकिर अली सैफी को पहनाया आम आदमी का पटका ।

आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कांग्रेस छोड़कर आए जाकिर अली सैफी को पार्टी का पटका पहना कर पार्टी की टोपी पहना दी है और पार्टी की सदस्यता दिलाई है, जाकिर के आने पर डॉक्टर सचिन शर्मा ने कहा देश की जनता ने प्रधानमंत्री के चुनाव में नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को मौका दिया क्योंकि निकाय चुनाव का मुख्य मुद्दा साफ-सफाई का होता है जिसे झाड़ू वाले ही साफ कर सकते हैं , हमारा चुनाव निशान ही झाड़ू है इसलिए हमें गाजियाबाद की जनता पर पूरा भरोसा है कि इस चुनाव में गाजियाबाद के साथ उत्तर प्रदेश मे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जनता जिता कर यह मौका देगी।

कांग्रेस में पड़ गया था अकेला

काग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जाकिर अली सैफी ने बताया कि कांग्रेस में वह अकेले ही गाजियाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे थे जिसमें वह धरने प्रदर्शन के दौरान अकेले नजर आते थे। ऐसे में उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर भविष्य में गाजियाबाद के नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय