Thursday, January 16, 2025

हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार का दावा ‘डर और हंसी का मिलेगा डबल डोज’

मुंबई। अक्षय कुमार ‘भूल भुलैया’ के बाद एक और हॉरर-कॉमेडी में दिखेंगे। दावा है कि डर और हंसी का डबल डोज शानदार होगा। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें वो लालटेन थामे दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अक्षय कुमार ने इसे लेकर अपडेट दिया है।

अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “आज हम हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं। आपके लिए ये डर और हंसी का डबल डोज 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में आएगा। आप सभी से शुभकामनाएं चाहिए।“ प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूत बंगला’ बालाजी मोशन पिक्चर्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा द्वारा निर्मित फिल्म के सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत विकास बाली हैं। फिल्म की कहानी को आकाश कौशिक ने लिखा है। ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी। फिल्म की जानकारी प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी।

लिखा था, “14 साल बाद, मैं अपने पुराने दोस्त अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए फिर से जुड़ रहा हूं। इस फिल्म के माध्यम से मैं एकता कपूर के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। कुछ खास के लिए आप सब तैयार हो जाइए! भूत बंगला।” अक्षय कुमार ‘भूल भुलैया’ में काम कर चुके हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में तैयार ‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के साथ मिलकर किशन कुमार ने किया था। फिल्म में शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!