Monday, December 23, 2024

थाना प्रभारी के बच्चों ने 500-500 के नोटों की गड्डियों के साथ शेयर की तस्वीर, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, कोतवाल हुआ लाइन हाज़िर

उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी के घर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि दो बच्चे 500-500 रुपये की गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में बच्चों के साथ उनका परिवार भी लाखों रुपयों के नोटों की गड्डियों के साथ सेल्फी लेता दिखाई दे रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बांगरमऊ सीओ को जांच सौंपी। कुछ देर बाद ही सीओ ने शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी के परिवार के बच्चों का फोटो नोटों के बंडल के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर मामले की जांच मेरे द्वारा की जा रही है।

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं। फोटो में दो बच्चे बेड पर 5-5 सौ के नोटों की दर्जनों गड्डियों से खेलते दिख रहे हैं। इतनी बड़ी रकम के साथ बच्चों की फोटो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि फोटो उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में तैनात थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी के घर की है। उनके दोनों बच्चों ने पैसों के साथ सेल्फी ली है।

थाना प्रभारी के दो बच्चों की 500-500 रुपए की 27 गड्डियों के साथ एक बिस्तर पर बैठे हुए वायरल हुई फोटो में बच्चों के साथ उनका परिवार भी लाखों रुपयों के नोटों की गड्डियों के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहा है। फोटो में दिख रही गड्डियों की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। फोटो सामने आने के बाद SP ने मामले की जांच CO बांगरमऊ पंकज सिंह को सौंपी है। वहीं CO बांगरमऊ ने थाना प्रभारी रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है। 2 साल पहले रमेशचंद्र हरदोई से ट्रांसफर होकर आए थे।

थाना प्रभारी ने कहा- घर बनवाने के लिए उधार लिए थे पैसे

थाना प्रभारी रमेश चंद साहनी ने बताया, “यह तस्वीर दो साल पुरानी है। मैंने ये पैसे अपना घर बनवाने के लिए कुछ लोगों से उधार लिए थे, पैसे देखकर बच्चे खुश हो गए और सेल्फी ली थी। तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। यह फोटो कैसे वायरल हुआ, बच्चों से बात करने के बाद ही पता चलेगा।”

 

गोरखपुर के रहने वाले हैं थानेदार

थानेदार रमेश चंद साहनी गोरखपुर जनपद के रहने वाले हैं। वर्ष 1998 में सिपाही पद पर PAC में तैनाती मिली थी। कुछ समय सेवाएं देने के बाद वह सिविल पुलिस में आ गए और साल 2012 में पदोन्नत पर आकर सब इंस्पेक्टर बन गए। इसके बाद से वह लखनऊ हरदोई और अन्य जनपदों में सेवाएं देने के बाद उनका तबादला उन्नाव हुआ। उन्नाव में पिछले करीब 2 साल से बेहटा मुजावर थाने में थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं।

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बांगरमऊ सीओ को जांच सौंपी थी। कुछ देर बाद ही उन्होंने शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने के साथ ही तत्काल प्रभाव से रमेशचंद्र साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।

 

कई घटनाओं का खुलासा नहीं कर सके, हुई थी जमकर किरकिरी

बेहटा मुजावर थाने में करीब 2 साल तक तैनात रहे प्रभारी रमेश सिंह साहनी के कार्यकाल के दौरान कई चोरी की घटनाएं हुई। इसमें एक घर मे करोड़ों रुपए हुई थी। इसको लेकर पीड़ित ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन घटना का खुलासा नहीं हो सका। इसके साथ ही एक छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय