मुजफ्फरनगर। इंदिरा कालोनी में शक्ति क्लब रामलीला कमेटी द्वारा श्रवण लीला का मंचन किया गया। जिसमें निषाद राज का अभिनय रविंद्र कश्यप केवट संरक्षक निर्देशक गुरु विजेंद्र मंत्री सुमंत अज्जू शर्मा मंत्री वंश कश्यप ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया, जिसे उपस्थित जनता ने करतल ध्वनि से सराहा आज की आरती में इंजीनियर राजीव त्यागी आर्किटेक्चर पीसी ऑटो के मालिक प्रमोद त्यागी द्वारा की गई।
व्यवस्था में कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र पाल, सचिव संजीव दीक्षित, कोषाध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह एडवोकेट, मिडिया प्रभारी पंडित नवनीत कौशिक, सुशील पाल, प्रवीण पाल, महिपाल धीमान, सुनील रुहेला, उमेश चौरसिया, सत्येंद्र पवार, नीरज शर्मा, सुनील कपिल, नितिन अरोरा, अक्षय पाल, अगम कौशिक, आदि का सहयोग रहा।
लीला मंचन से पूर्व श्री रामचंद्र जी का वन गमन क्यों लक्ष्मण सहित वन गमन आज दिन में दिखाया गया, जो कि शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर निकला जिसका अनेक जगह जनता ने स्वागत किया वापस श्री रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ।