मुजफ्फरनगर । आवास विकास कालोनी, शाकुन्तलम में भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का आज भव्य शुभारम्भ हुआ। कथा से पूर्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर बैंडबाजे की धुन पर नृत्य करते हुए अनेकानेक गलियों से भ्रमण करते हुए बड़ी संख्या में लोग कथा स्थल पर पहुंचे।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
इस अवसर पर कथाव्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने श्रीमदभागवत महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है, तब हमे भगवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, जिसके कुल खानदान में अगर एक बार श्रीमदभागवत का आयोजन हो जाता है, तो उसके सात जन्मों के पूर्वजों का उद्धार हो जाता है । व्यासजी ने गोकर्ण धुंधकारी के प्रसंग को श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी उच्च कुल में जन्म लेकर जब नीच कर्म किया तो उसे प्रेत योनि प्राप्त हुई, तो गोकर्ण महाराजजी ने उसे भागवत कथा श्रवण कराकर प्रेतत्व योनि से मुक्ति दिलाई।
इस अवसर पर अपने पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ओमपाल सिंह धामा शकुंतला धामा ने सपत्नीक मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए भागवतजी व व्यासजी का पूजन कराया। इस अवसर पर राजीव सिंह धामा, दीपक सिंह धामा, डॉ संजय गुप्ता, विशाल सिंह, वैभव जैन, ज्योति सिंह, डेजी सिंह, मानसी गुप्ता, स्वाति जैन, प्रीति सिंह, बबीता जैन, सुनील जैन, मधु उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।