नोएडा। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में आज ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के चलते जहां शहर में यातायत बाधित हुआ वहीं सेक्टर-64 में एक नवनिर्मित बिल्डिंग पर लगी शटरिंग अचानक गिर गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। नवनिर्मित बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से क्षेत्र के आसपास के लोगों में दहश्त व्याप्त हो गया। इस हादसे में पडोस के दो मकान व एक कार क्षतिग्रस्त हुई है।। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-64 के ए ब्लाक में एक नवनिर्मित बल्डिंग पर लगी शटरिंग के अचानक गिर जाने से यातायात बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल बचाव कार्य जारी कर घायलों को उपचार के लिए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में पडोस के दो मकान व एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य के बाद यातायात को सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में किसी के तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।