Sunday, November 3, 2024

ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी

नई दिल्ली। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड की दर में आई कमी और महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत के कारण ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है।

अमेरिका में महंगाई दर जुलाई के बाद सबसे निचले स्तर 3.02 प्रतिशत पर पहुंच गई है इसी तरह कोर इन्फ्लेशन भी 2 साल के सबसे निचले स्तर 4 प्रतिशत पर आ गया है। इसी तरह बॉन्ड यील्ड की दर में भी कमी आई है इसके कारण पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक तेजी के साथ बंद होने में सफल हुए डाउ जॉन्स 500 अंक से अधिक चढ़ने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 2.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,503.29 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 349.88 अंक यानी 2.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,117.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र में मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.20 प्रतिशत चढ़ कर 7,440.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,185.68 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 269.43 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,614.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजार फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 206.5 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,707 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,120.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 772.47 अंक यानी 2.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,474.41 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स भी 499.29 अंक यानी 2.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,896.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोस्पी इंडेक्स ने भी आज 2.09 प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाई है। इसके साथ ही फिलहाल ये सूचकांक 2,484.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,407.81 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,962.73 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,069.85 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,074.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय