Saturday, January 25, 2025

पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, किन मुद्दों पर हुई बात सिंगर ने बताया

नई दिल्ली। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई और सिंगर ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफा भी दिया। दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते दिखाई दे रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री उनका स्वागत करते हुए “सत श्री अकाल” भी बोलते हैं। दिलजीत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “2025 की शानदार शुरुआत! प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।” पीएम मोदी ने पंजाबी सुपरस्टार के साथ अपनी मुलाकात की रिशेयर किया। उन्होंने लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और अन्य चीजों से जुड़े हुए हैं।”

 

 

प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना

 

वीडियो में प्रधानमंत्री दिलजीत की तारीफ करते हुए कहते हैं, “जब गांव का कोई भारतीय युवा दुनिया में मशहूर होता है तो अच्छा लगता है।” दिलजीत हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ का जवाब देते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, “आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप बस लोगों का दिल जीतते जा रहे हैं।” इस पर दिलजीत ने कहा, “मैं पढ़ता था कि भारत महान है और जब मैं पूरे देश में घूमा, तभी मुझे एहसास हुआ कि यह देश महान क्यों है।” उनके शब्दों पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराए और उन्होंने कहा, “भारत की विशालता वास्तव में एक ताकत है। हम एक जीवंत समाज हैं।”

 

मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

वीडियो में दिलजीत को योग के बारे में भी सुना जा सकता है, जिस पर पीएम मोदी कहते हैं, “जिसने योग का अनुभव किया है, वह वास्तव में इसकी शक्ति से अवगत है।” पंजाबी सुपरस्टार ने उन पलों को भी याद किया, जब पीएम मोदी ने गंगा नदी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी और मां-बेटे के रिश्ते का संदर्भ देते हुए कहा था कि वह इससे अभिभूत हैं। उन्होंने गुरु नानक का भावपूर्ण उल्लेख करते हुए पंजाबी में कुछ पंक्तियां भी गाईं, जिस पर प्रधानमंत्री ने मेज भी थपथपाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!