Wednesday, April 23, 2025

सिरसा: डबवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर किए गिरफ्तार

सिरसा। डबवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारत माला रोड क्षेत्र से कार सवार दो अंतराज्यीय नशा तस्करों को करीब 15 लाख रुपये की 85 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

पुलिस काे सूचना मिली थी कि एक कार में सवार लोग बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने भारत माला रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार आई जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रूकवा लिया। तलाशी लेने पर कार से 85 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान करतारा राम उर्फ करतार पुत्र बलदेव निवासी परलीका जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) व जज राम पुत्र गिंदर राम निवासी शेलवाला तहसील पटियाला जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी करतारा राम उर्फ करतार ने पूछताछ में बताया कि वह करीब डेढ़ वर्ष पहले तस्करी व अन्य मामलों के संबंध में 23 साल जेल काटकर आया है। आरोपी करतारा सिंह अपने भानजे जज राम के साथ मिलकर तस्करी का काम करता है। शुरू में उसे 25000 रुपये व 3 किलो डोडा पोस्त देता था। अब कुछ दिनों से दोनों पार्टनर के रूप में कार्य करते हैं। आरोपी करतारा को 10 किलो अफीम व 13 किलो अफीम तथा 5 बोरी डोडा पोस्त के मामलों में 30 साल की जेल हुई थी। इनमें से एक मामले में उसे छूट होने पर 23 साल की सजा हुई थी। आरोपी करतारा थाना गोगामेड़ी में हिस्ट्रीशीटर है।

[irp cats=”24”]

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पेशेवर तस्कर हैं जो काफी सालों से नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करते आ रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान अन्य मामलों के बारे में जानकारी जुटाकर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी काबू किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय