नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया। कोर्ट आज ही शाम को संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुनाने वाला है।
आज संजय सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। 11 दिसंबर को कोर्ट ने संजय सिंह को संसद की विशेषाधिकार कमेटी के सामने पेश होने और जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी थी। ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि आप निचली अदालत में जमानत याचिका दायर करते तो बेहतर होता। उसके बाद संजय सिंह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।