Friday, May 10, 2024

कोरोना के सक्रिय मामलों में मामूली बढ़त जारी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली बढ़त के बीच पिछले 24 घंटों में इनकी संख्या 36 बढ़कर 1,921 हो गयी है तथा तीन संक्रमितों की मौत हो गयी।

देश में पिछले 24 घंटों में 6,914 कोविड टीकाकरण किया गया है और अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 46 हजार 917 टीकाकरण किया जा चुका है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में 90 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केरल में सबसे अधिक 10 सक्रिय मामले बढ़े हैं, वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में छह-छह, आन्ध्र प्रदेश में दो, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पुड्डुचेरी, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्रमशः एक-एक मामलों में बढ़ोतरी हुयी है।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 85 हजार 132 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 52 हजार 450 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,761 हो गयी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय