कांधला। जिन छात्रों को देश का भविष्य माना जाता है, आज इन्ही छात्रों की जान खतरे में हैं। कमर पर स्कूल का बैग बंधा है और हाईवे के डिवाइडर को कूदकर क्रॉस कर रहे हैं। ऐसे में उनकी जान खतरे में हैं। अभिभावक इस लापरवाही के चलते अनजान हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार को नेशनल हाइवे स्थित दिल्ली बस स्टेंड पर जो नजारा देखने को मिला, वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
देश का भविष्य कहे जाने वाले मासूम छात्र कमर पर स्कूल का बैग बंधे न सिर्फ यह कि नेशनल हाइवे को बिना किसी सेफ्टी के क्रॉस कर रहे थे, बल्कि डिवाइडर को लांघकर हाइवे को पार करते नजर आए।
ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। स्कूल प्रशासन के बाद अभिभावक भी इस बड़ी लापरवाही के चलते उदासीन बने हुए हैं, जिस कारण नौनिहालों की जान खतरे में है, जबकि प्रतिदिन दिल्ली स्टेंड पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।