नई दिल्ली। शहीद दिवस के अवसर पर दिल्ली विधानसभा में वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और अन्य विधायकों ने तीनों अमर बलिदानियों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करने से हुई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।”
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी के आंदोलन में इन शहीदों की भूमिका अमूल्य रही है। उन्होंने कहा, “देश को स्वतंत्र कराने के लिए जो साहस और बलिदान इन वीर सपूतों ने दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा में उनके बलिदान की गाथा को याद करते हुए देशभक्ति गीत भी गाए गए।