नई दिल्ली। नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि इसे पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया।
साक्षी महाराज ने कहा, “नागपुर जैसी शांत जगह पर इस तरह की हिंसा अचानक नहीं भड़क सकती। यह पूरी तरह से सुनियोजित घटना थी, जिसके पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का हाथ है। प्रशासन को इन साजिशकर्ताओं की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”