Monday, May 19, 2025

श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच शामली का 7 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

शामली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच के द्वारा नगर एवं क्षेत्र से पधारे ब्राह्मण बन्धुओ के साथ मिलकर हवन यज्ञ कर व खिचड़ी का प्रसाद वितरण करते हुए मंच का स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया।

हवन यज्ञ के मुख्य यजमान विजय कौशिक रहे मंच के संस्थापक अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने बताया कि भगवान श्री परशुराम की प्रेरणा और समाज के युवाओं के समर्पण व बुजुर्गो के आशीर्वाद के फलस्वरूप सन 2017 में श्री परशुराम युवा जाग्रति मंच की स्थापना की गई थी, जो निरन्तर समाज के विभिन्न मुद्दों और समाज सेवा के कार्य कर रहा है।

 

मंच की लोकप्रियता ओर परस्पर युवाओ के मिल रहे सहयोग के कारण मंच का विस्तार करते हुए कस्बा जलालाबाद ओर ननोता में भी कमेटियां गठित करने का काम किया गया है। जिसमे ननोता नगर के अध्यक्ष नीरज शर्मा व जलालाबाद के नगर अध्यक्ष रवींद्र शर्मा जी को मनोनीत किया गया है।

 

साथ ही शामली कार्यकारिणी में भी परिवर्तन करते हुए सर्वसम्मति से अंकित कौशिक को अध्यक्ष, विक्रांत भार्गव एडवोकेट को महामंत्री व राजू शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर उपेंद्र द्विवेदी, अनिल भार्गव, राजकुमार शर्मा, रामपाल शर्मा,दीपक वशिष्ठ, पुनीत शर्मा,पंडित विवेक शास्त्री, नरेंद्र शर्मा, लवि भारद्वाज, आकाश शर्मा, आदेश शर्मा, ननोता से अशोक शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, सानुज शर्मा, विकास शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा,महिपाल शर्मा आदि सैकड़ो विप्रजन उपस्तिथ रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय