मुंबई। अदा शर्मा के लिए साल 2023 काफी सफल रहा। 2023 में उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ जैसी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म दे के शानदार प्रदर्शन किया। और अब जब नए साल 2024 को लेकर अदा शर्मा से पूछा गया कि इस नए साल में उनका संकल्प क्या है तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।
अदा कहती हैं, “2023 ने मुझे जो चाहिए था या जो में मांग सकती थी उससे भी कहीं अधिक दिया। इसलिए 2024 में मैंने सोचा कि यह पूछने के बजाय कि नया साल मुझे क्या दे सकता है, मुझे नए साल को अपनी और से कुछ देना चाहिए। मैं आवारा जानवरों, उत्पीड़ित हाथियों के लिए विभिन्न पशु संगठन साथ मिलकर काम कर रही हूं। लोग मुझे इतना प्यार देते हैं इसलिए मुझे भी उन्हें वापस देना चाहिए।”
अदा अब सनफ्लावर सीजन 2 के लिए तैयारी कर रही हैं। ‘कमांडो’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी एक्शन फिल्मों के बाद इस में वह कॉमेडी करती नजर आएंगी। इसके अलावा अदा ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माताओं द्वारा बनाई गई फिल्म ‘बस्तर’ में भी नजर आएंगी।