Friday, May 9, 2025

संभल हिंसा पर बोले प्रमोद कृष्णम, अदालत के फैसले को मानते तो यह नौबत नहीं आती

मथुरा। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए संभल हिंसा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उत्तर प्रदेश के संभल से हिंसा की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अदालत के फैसले का इंतजार और सम्मान करना चाहिए।

अगर अदालत के फैसले का सम्मान किया जाता, तो आज यह नौबत नहीं आती। पुलिस प्रशासन के ऊपर हमला हुआ है, जो एक सोची-समझी साजिश है। कुछ लोग संभल को दंगों की आग में झोंकना चाहते थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के कुछ नेता संभल को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं जो दुखद है।

उन्होंने दंगा करने वालों का साथ दिया है और अब भी लगातार उन्हीं का साथ दे रहे हैं। अखिलेश यादव बहुत बड़े नेता हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं, ऐसे में वह दंगा करने वालों के साथ खड़े हों, यह अच्छी बात नहीं है। उनको सच का साथ देना चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर संभल में दंगा भड़काने की साजिश का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन पर भी एफआईआर दर्ज कराने का मांग की है। राहुल गांधी द्वारा दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी पर आरोप लगाने को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने अदाणी से कब-कब और कितना पैसा लिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले यह बताएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय