वाराणसी। वाराणसी के कचहरी परिसर में एक अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया जब स्पेशल जज एससीएसटी की अदालत में एक बंदर ने घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान बंदर की हरकतों से कोर्ट रूम में अफरातफरी का माहौल बन गया और लगभग 1 घंटे तक कार्यवाही बाधित रही।
मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती
बंदर के अचानक कोर्ट रूम में घुसने से लोग असमंजस में पड़ गए। बंदर ने वकील की टेबल पर रखे बैग को खोलने की कोशिश की। इसके बाद वह सहायक अधिशासी अधिवक्ता की कुर्सी पर जाकर बैठ गया और वहीं डटा रहा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बंदर जज साहब की डायस पर भी चढ़ गया। हालांकि, इस दौरान जज साहब कोर्ट रूम में मौजूद नहीं थे।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
कोर्ट रूम में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारी बंदर की हरकतों के सामने बेबस नजर आए। किसी ने भी बंदर को भगाने की हिम्मत नहीं दिखाई। बंदर की हरकतें जारी रहीं और लोग दूर से तमाशा देखते रहे।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर कोर्ट रूम में इधर-उधर घूम रहा है और लोग असहाय नजर आ रहे हैं।यह घटना कोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बन गई।
लगभग 1 घंटे तक बंदर ने अपनी धमाचौकड़ी से कोर्ट रूम में कब्जा जमाए रखा। आखिरकार, कुछ लोगों ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और बंदर को भगाने की कोशिश की। लोगों की हल्की प्रतिरोध के बाद बंदर ने खुद ही कोर्ट रूम से बाहर जाने में भलाई समझी।