मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी करने वाले उधमियों व दुकानदारों के खिलाफ जीएसटी एसआईबी टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया है, जिससे हड़कंप मच गया।
जीएसटी एसआईबी के जॉइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में जीएसटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधीनगर में स्थित ई रिक्शा बनाने वाली फैक्टरी स्टारबुल ई मोटर्स में जीएसटी टीम ने छापा मारकर भारी जीएसटी चोरी पकड़ी है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी एसआईबी टीम की दोपहर 12:00 बजे से चली छापेमारी रात के 12:00 बजे खत्म हुई है, जिसमें भारी अनियमितता मिलने पर फैक्ट्री पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।