मेरठ। मेरठ में क्राइम की घटनाओं की संख्यां बढ़ती जा रही है। आज दिन भर में पुलिस के पास जहां ढेरों शिकायते आईं तो वहीं वारदातों का खुलासा करने में पुलिस का ढीला रवैया सामने आ रहा है। कई मामलों में पुलिस खुद की उलझती नजर आती है।
मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र की रहने युवती ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए करीब 8 माह पूर्व केस दर्ज कराया था। इस मामले में जेल जाने के बाद आरोपी जमानत पर छूटकर आया है। आरोप है कि मुकदमे में समझौता न करने पर आरोपी जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत पत्र दिया है।
एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही आरोपी सौतेला पिता जमानत पर आया है। तब से समझौते का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर तेजाब डालने की धमकी दे रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ कोतवाली अमित कुमार राय को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।