मेरठ। पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पेशी के लिए पुलिस कोर्ट में लाई, लेकिन जैसे ही दोनों कोर्ट रूम से बाहर निकले, वहां मौजूद सैकड़ों वकीलों ने उन्हें घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी।
वकीलों का गुस्सा इस बात को लेकर फूटा कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ कुमार की नृशंस हत्या की थी, जिससे समाज में आक्रोश है। कोर्ट परिसर में हुई इस घटना के दौरान पुलिस ने किसी तरह दोनों को वकीलों से बचाया और वहां से सुरक्षित निकाला।