Wednesday, January 22, 2025

रोजगार खो चुके लोगों को फिर अवसर उपलब्ध कराना है : स्मृति ईरानी

रायबरेली। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने कहा कि स्वनिधि योजना का उद्देश्य कोरोना काल में अपने रोजगार खो चुके लोगों को पुनः रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदार लोगों को घर के दरवाजे तक जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराते हैं। साथ ही ग्रामीण तथा शहरी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को सालोन तहसील परिसर में स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने इस अवसर पर 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को दस हजार, 68 लोगों को बीस हजार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हजार का चेक वितरित किया। सांसद ने इस दौरान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को धूप से बचाव के लिए छतरी भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा में विशेष ऋण कैंप लगाने का जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया।

इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कोरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!