मेरठ। एसटीएफ ने एनसीआर, बिहार में हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। हथियार तस्कर पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में सप्लाई करता था। तस्कर के पास से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अभी तक किसे-किसे हथियार बेच चुका है।
मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर पश्चिमी यूपी में सप्लाई करता है। टीम ने आधी रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी
उसने अपना नाम रोहन पुत्र राकेश निवासी बड़ौत बागपत बताया। रोहन के पास 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। रोहन ने बताया कि इन हथियारों को वह पंजाब से लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करता था। काफी समय से वह यह काम कर रहा था।