Sunday, November 24, 2024

देवबंद में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया

देवबंद (सहारनपुर)। सात वर्ष पूर्व विवाहिता को जलाकर मार देने के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मृतका के पति को दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

बता दें कि गत 16 दिसंबर 2017 की रात गांव तल्हेड़ी खुर्द गांव निवासी संजय ने पत्नी अंजली के साथ मारपीट की थी और बाद में मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगा दी थी। जिसमें अंजली बुरी तरह झुलस गई थी और बाद में उपचार के दौरान उसने चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

मृतका के पिता जनपद हरिद्वार थाना मंगलौर के हरजौली जट्ट गांव निवासी सुरेंद्र ने पति संजय विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रही थी। बचाओ व अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश विनित कुमार वासवानी ने अपने फैसला सुनाते हुए आरोपी पति संजय को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय