नोएडा। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 61 स्थित पीजी में रहने वाले एक युवक के यहां उसका दोस्त आया, तथा उसने वहां पर पंखे से फंदा लगा लिया।
उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का काम करता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 61 स्थित एक पीजी में करण कुमार पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी सेक्टर -71 ने पंखे से फंदा लगा लिया। उसे गंभीर हालत में लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक सेक्टर 71 में रहता था, तथा सेक्टर 61 स्थित पीजी में रहने वाले अपने दोस्त के यहां कल आया हुआ था। घटना के समय उसका दोस्त गांव गया हुआ था। मृतक कॉल सेंटर में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।