Sunday, January 19, 2025

बनासकांठा के मसाली गांव के 119 घरों पर सोलर रूफटॉप का कार्य पूरा

बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत बनासकांठा जिले के सुईगाम तहसील में पाकिस्तान की सीमा से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसाली गांव में एक करोड़ 16 लाख की लागत से 119 घरों पर सोलर रूफटॉप का कार्य पूरा हो गया है। जिला प्रशासन के प्रयास से यह गांव अब पूर्ण रूप से सोलर आधारित गांव बन गया है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत 59.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 20.52 लाख रुपये के सार्वजनिक योगदान और 35.67 लाख सीएसआर के साथ इस परियोजना को लागू किया गया है। अब यहां के 119 घरों को 225.5 किलोवाट बिजली मिलती है, जो हर घर की जरूरत से ज्यादा है।

जिला कलेक्टर मिहिर पटेल ने कहा है कि बनासकांठा जिले के लिए यह गर्व और खुशी की बात है कि सुईगाम के मसाली को राज्य में मोढेरा के बाद दूसरा और सीमावर्ती क्षेत्र में पहले सौर गांव का खिताब मिला है। गांव में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 1 करोड़ सौर घर बनाने की योजना शुरू की है। राज्य सरकार द्वारा ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के 17 गांवों को पूर्ण रूप से सौर गांव बनाने की योजना पर काम चल रहा है। गांव के सरपंच मगनीराम रावल ने कहा है कि गांव में बिजली की समस्या सोलर पैनल लगाए जाने से खत्म हो गई है। अब बिजली बिल भरने से मुक्ति मिल गई है।

सोलर पैनल के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है। गांव के एक अन्य ग्रामीण ने बताया है कि हमारा गांव पाकिस्तान बॉर्डर के समीप है। सोलर पैनल लग जाने से बिजली की समस्या से मुक्ति मिल गई है। हम इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिला प्रशासन का धन्यवाद करना चाहते हैं। पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का मकसद देश देश में नवीकरणीय ऊर्जा का दायरा बढ़ाकर पर्यावरण की रक्षा करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!