गाजियाबाद। विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सोलर प्रकोष्ठ की बैठक हुई। एमएनआरई, भारत सरकार द्वारा संचालित “पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” के अन्तर्गत जनपद में दो लाख घरों पर ग्रिड संयोजित सोलर रुफटॉप पावर प्लान्ट संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सीडीओ द्वारा सर्वप्रथम सभी वेन्डरों का परिचय प्राप्त किया गया। वेन्डरों की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
इस दौरान विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि मीटर टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र ही गाजियाबाद में आरम्भ किया जाये। जिससे मीटर टेस्टिंग की समस्या का निस्तारण हो सके। अन्त में सीडीओ द्वारा अगली बैठक समय से कराने के निर्देश दिये गये है तथा धन्यावाद के साथ बैठक का समापन किया गया।
बैठक में अमर सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा आलोक त्रिपाठी, सहायक अभियंता राजकुमार भारती, उमेश अग्रवाल दिव्य सोलर पावर, अनुराग श्रीवास्तव और अरविन्द कुमार शर्मा आदि यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वेन्डर उपस्थित रहे।