Monday, March 31, 2025

सोनू निगम ने की लालकृष्ण आडवाणी और प्रतिभा आडवाणी से मुलाकात, सिंधी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

मुंबई पार्श्व गायक सोनू निगम ने हाल ही में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में अपने प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी से मुलाकात की। शुक्रवार को गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर लालकृष्ण आडवाणी और प्रतिभा आडवाणी के साथ खुद का एक वीडियो शेयर किया। गायक ने बताया कि उन्हें सिंधी खाना बहुत पसंद है और प्रतिभा ने उन्हें सिंधी कढ़ी खिलाई।

उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा। सोनू ने लिखा, “प्रतिभा आडवाणी और लालकृष्ण आडवाणी जी बहुत लंबे समय से मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं इसीलिए मैंने अपने डीटीयू कॉन्सर्ट के बाद उनके साथ लंच करने के लिए एक और दिन रुकने का फैसला किया। चूंकि मेरी मां सिंधियों के बीच पली-बढ़ी थीं इसलिए सिंधी खाना हमारे बचपन का अहम हिस्सा रहा है। प्रतिभा इसे जानती हैं और इसीलिए उन्होंने दाल पकवान के अलावा मेरे लिए सिंधी कढ़ी भी पकाई। आडवाणी जी 97 साल के हैं और वे हमेशा की तरह खूबसूरत हैं। मेरा परिवार।

” इससे पहले सोनू ने हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में उनके प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना पर स्पष्टीकरण जारी किया था। गायक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर किसी भी तरह की पत्थरबाजी की घटना से इनकार किया, हालांकि उनके प्रदर्शन के दौरान गायक पर स्मोकिंग डिवाइस और हेडगियर फेंका गया, जिसे पूकी बैंड कहा जाता है। गायक ने पूकी बैंड पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा। उन्होंने लिखा, “डीटीयू में कुछ मीडिया में बताए गए पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ। मंच पर किसी ने एक वेप फेंका जो शुभंकर की छाती पर लगा और तभी मुझे इसके बारे में बताया गया। मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से अनुरोध किया और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को रोकना पड़ेगा।” उन्होंने कहा, “इसके बाद मंच पर केवल पूकी बैंड फेंका गया।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय