Monday, April 21, 2025

नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को नये दरों पर मिलेगा मुआवजा, यीडा की संपत्ति दरों में भारी बढ़ोत्तरी

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की 84वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड बैठक में कुल 23 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिसमें 21 प्रस्ताव को मंजूरी तथा दो प्रस्तावों को दोबारा प्रस्तुत करने को कहा गया। बोर्ड बैठक में यीडा सीईओ डा. अरूणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

शुक्रवार को यीडा की 84वीं बोर्ड बैठक की जानकारी देते हुए सीईओ डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 9991.85 करोड़ का बजट पास किया गया। प्राधिकरण क्षेत्र में मुआवजा दर 4300 रुपए प्रति वर्गमीटर करने के साथ ही सभी श्रेणी के लिए संपत्ति की दरों में इजाफा भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने किसानों का मुआवजा बढ़ाने के साथ के ही अपने सभी श्रेणी के संपत्तियों दरों में 10 से लेकर 62 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। प्राधिकरण की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होगी। नई दरों के अनुसार, आवासीय संपत्ति का रेट बढ़कर 35,000 रुपए प्रति वर्गमीटर हो गया है, जबकि औद्योगिक श्रेणी की संपत्ति की दर 9,550 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। प्राधिकरण ने संपत्ति दरों के पुनरीक्षण के साथ-साथ विकास का खाका भी खींचा है, जिसमें क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर दिया गया है।
यीडा सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होगी। नोएडा एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के सामान यीडा क्षेत्र के किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा दिया जाएगा। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को भी अपनी स्वीकृति दे दी है। अब जमीनों का अधिग्रहण या सहमति से क्रय होने पर किसानों को नई दरों से मुआवजा मिलेगा। प्राधिकरण की परियोजनाओं को जमीन मिलने में आसानी होगी।और विकास कार्य तेज गति से पूरे होंगे। सीईओ ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में सबसे अधिक राशि जमीन अधिग्रहण पर खर्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें :  लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में कदम, चुनाव आयोग ने बीएलए को दिया प्रशिक्षण
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय