Monday, March 31, 2025

पाटीदार के अर्धशतक से आरसीबी ने चेन्नई को दिया 197 का चैलेंज

चेन्नई। अपने कप्तान रजत पाटीदार (51) के शानदार अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने मुश्किल चुनौती रख दी। ओपनर फिल साल्ट ने 16 गेंदों में 32, विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 और देवदत्त पड़िक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन ठोके। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाये और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। लियम लिविंगस्टन ने 10 और जितेश शर्मा ने 12 रन बनाये। टिम डेविड ने मात्र आठ गेंदों में नाबाद 22 रन ठोके।

आरसीबी की पारी के 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 10 रन आए थे और तीन विकेट गिरे लेकिन अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन सिक्सर लगा कर आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उससे पहले नूर ने एकबार फिर से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। अगर रजत का कैच नहीं टपकाया जाता तो शायद आरसीबी इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाती। रजत को जो जीवनदान मिले, उसका फायदा लेते हुए उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली। उसी कारण से आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचने की अच्छी नींव मिल गई।

पाटीदार ने अपने अर्धशतक में चार चौके और तीन छक्के लगाए। साल्ट ने तेज-तर्रार ओपनिंग में पांच चौके और एक छक्का लगाया। विराट की पारी धोड़ी धीमी रही लेकिन उन्होंने भी दो चौके और एक छक्का लगाया। लियम लिविंगस्टन और जितेश ने एक-एक छक्का मारा लेकिन उनकी पारी संक्षिप्त रही। लेकिन डेविड ने पारी के आखिरी ओवर में सैम करेन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर टीम को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 19 रन पड़े।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय